Rajasthan High Court

Thu Apr 20, 2023

राजस्थान उच्च न्यायालय


राजस्थान के एकीकरण से पूर्व जिन रियासतों में उच्च न्यायालय थे -

जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, कोटा, उदयपुर
बी. आर . पटेल समिति - गठन 30 मार्च, 1949
सदस्य - ले. कर्नल टी. सी. पूरी
- श्री एस. पी सिन्हा
क्यों - राज्य की राजधानी और उच्च न्यायालय के स्थान के बारे में सुझाव देने हेतु
सिफ़ारिश - राजस्थान की राजधानी - जयपुर
और उच्च न्यायालय - जोधपुर ।
खंडपीठ - जयपुर, उदयपुर।
3 सितम्बर 1949 को अध्यादेश के द्वारा - कोटा और बीकानेर बेंच स्थापित।
लेकिन 22 मई 1950 को अध्यादेश द्वारा - कोटा, बीकानेर, और उदयपुर बेंच को समाप्त कर दिया ।


पी . सत्यनारायण समिति - 1957
सदस्य - श्री बी . के गुप्ता
          - वी. विश्वनाथन
सिफारिश - जयपुर खंडपीठ समाप्त ।

31 जनवरी 1977 - जयपुर खंडपीठ की पुन: शुरुआत

प्रथम मुख्य न्यायाधीश - श्री कमलकांत वर्मा
सर्वाधिक लंबी अवधि तक मुख्य न्यायाधीश - श्री कैलाश नाथ वांचू
15 वा संविधान संशोधन अधिनियम 1963 - अनुच्छेद 217 में संशोधन - उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की सेवानिवृति की आयु 60 वर्ष से बढ़ा कर 62 वर्ष की गई

अब तक 40 मुख्य न्यायाधीश हो चुके है । 41 वें मुख्य न्यायाधीश -
Mr Justice Augustine George Masih
40 वे मुख्य न्यायाधीश पंकज मिथल को सर्वोच्च न्यायालय में नियुक्त किए जाने के पश्चात कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश - Mr Justice Manindra Mohan Shrivastav रहे।


अब तक राजस्थान के मुख्य न्यायाधीश जो सर्वोच्च न्यायालय में नियुक्त हुए - (13)
  1. K.N. Wanchoo
  2. P.N. Shinghal
  3. J.S. Verma
  4. Shivaraj V. Patil
  5. Arun Kumar
  6. AR Laxmanan
  7. J.M. Panchal
  8. Deepak Verma
  9. Arun Mishra
  10. Amitava Roy
  11. Navin Sinha
  12. S. Ravindra Bhat
  13. Pankaj Mithal

Abhiraj Saharan
A Nerdy Educator