राजस्थान के एकीकरण से पूर्व जिन रियासतों में उच्च न्यायालय थे -
जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, कोटा, उदयपुर बी. आर . पटेल समिति - गठन 30 मार्च, 1949 सदस्य - ले. कर्नल टी. सी. पूरी - श्री एस. पी सिन्हा क्यों - राज्य की राजधानी और उच्च न्यायालय के स्थान के बारे में सुझाव देने हेतु सिफ़ारिश - राजस्थान की राजधानी - जयपुर और उच्च न्यायालय - जोधपुर । खंडपीठ - जयपुर, उदयपुर। 3 सितम्बर 1949 को अध्यादेश के द्वारा - कोटा और बीकानेर बेंच स्थापित। लेकिन 22 मई 1950 को अध्यादेश द्वारा - कोटा, बीकानेर, और उदयपुर बेंच को समाप्त कर दिया ।
पी . सत्यनारायण समिति - 1957 सदस्य - श्री बी . के गुप्ता - वी. विश्वनाथन सिफारिश - जयपुर खंडपीठ समाप्त ।
31 जनवरी 1977 - जयपुर खंडपीठ की पुन: शुरुआत
प्रथम मुख्य न्यायाधीश - श्री कमलकांत वर्मा सर्वाधिक लंबी अवधि तक मुख्य न्यायाधीश - श्री कैलाश नाथ वांचू 15 वा संविधान संशोधन अधिनियम 1963 - अनुच्छेद 217 में संशोधन - उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की सेवानिवृति की आयु 60 वर्ष से बढ़ा कर 62 वर्ष की गई
अब तक 40 मुख्य न्यायाधीश हो चुके है । 41 वें मुख्य न्यायाधीश - Mr Justice Augustine George Masih 40 वे मुख्य न्यायाधीश पंकज मिथल को सर्वोच्च न्यायालय में नियुक्त किए जाने के पश्चात कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश - Mr Justice Manindra Mohan Shrivastav रहे।
अब तक राजस्थान के मुख्य न्यायाधीश जो सर्वोच्च न्यायालय में नियुक्त हुए - (13)